दिल्ली फ्री बिजली योजना | बिजली बिल माफी दिल्ली

दिल्ली बिजली बिल माफी योजना| दिल्ली मुफ्त बिजली योजना| दिल्ली मुफ्त बिजली स्कीम |Delhi Muft Bijli Yojana |Delhi Free Electricity yojana|delhi Bijli bill mafi yojana|

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने दिल्ली के लोगों के लिए मुफ्त बिजली सौगात दी गई है| जैसा कि आप जानते हैं दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं| उनको देखते हुए अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली फ्री बिजली योजना शुरुआत की है| दिल्ली फ्री बिजली योजना के तहत अब दिल्ली वासियों मुफ्त में बिजली की सौगात दी जाएगी|आम आदमी पार्टी एक बार फिर दिल्ली की जनता के लिए मुफ़्त की खैरात का पिटारा खोल लाई है।

अब 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वालों को कोई बिल नहीं आएगा। न बिल आएगा और न ही बिल भरने का झंझट होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले दिल्लीवासियों के लिए लुभावनी योजनाओं की घोषणा कर दी| केजरीवाल ने दिल्ली में 200 यूनिट तक के बिजली के बिल माफ कर दिए. उन्होंने कहा कि अब से दिल्ली में अन्य राज्यों की तुलना में सबसे सस्ती दर पर बिजली दी जाएगी|

Contents

दिल्ली बिजली मुफ्त माफी योजना

मुख्यमंत्री केजरीवाल जी ने कि अगर कोई ग्राहक सिर्फ 200 यूनिट तक बिजली खपत करता है तो उसे बिल चुकाने की जरुरत नहीं होगी. 201 से 400 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल पर 50% सब्सिडी दी जाएगी. केजरीवाल के इस फैसले से कम बिजली खपत करने वाले गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी|

दिल्ली में 200 यूनिट तक लोग कल तक 622 रुपये देते थे लेकिन अब ये फ्री है. 250 यूनिट कर 800 रुपये लगते थे जिसके लिए अब 252 रुपये देने होंगे. 300 यूनिट तक 971 रुपये लगते थे लेकिन अब सिर्फ 526 रुपये देने होंगे. 400 यूनिट के लिए 1320 की जगह अब सिर्फ 1075  रुपये देने होंगे.|

दिल्ली मुफ्त बिजली स्कीम  के लाभ

  1. डीईआरसी ने सभी श्रेणियों के लिए ऊर्जा शुल्क समान रखा है, केवल उन लोगों को छोड़कर जो प्रति माह 1,200 से अधिक इकाइयों का उपभोग करते हैं।
  2. दिल्ली में कोई भी परिवार जो एक महीने में 1200 यूनिट से अधिक बिजली का उपभोग करता है, उसे अब प्रति यूनिट 25 पैसे अतिरिक्त देने होंगे|
  3. उनसे रु 8 प्रति यूनिट बयान के अनुसार “दिल्ली में जो लोग 200 यूनिट तक बिजली का उपभोग करते हैं, उन्हें अपने बिजली के बिलों का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें शून्य बिजली बिल मिलेगा। 
  4.  दिल्ली सरकार ने हाल ही मे बिजली पर फिक्स चार्ज कम किए थे. 200 यूनिट तक के 622 रु देने पड़ते थे, लेकिन अब यह मुफ्त मिलेगी.
  5. DERC के चेयरमैन जस्टिस एसएस चौहान के anusar 2 kw के 20 रु/kw शुल्क होगा जो इससे पहले 125 रु/kw था|
  6. दूसरी तरफ 1200 यूनिट से अधिक खर्च पर प्रति यूनिट रु बड़ाये हे। जो पहले 7.75 रु था जो अब 8 रु/U कर दिया है.|
  7. 2 से 5 kw के लिए फिक्स चार्ज पहले 140 रु/kw था जो कि 50 रु/kw कर दिया गया है और अब से पहले 5 से 15 kw के कनेक्शन पर 175 रु/kw शुल्क था जिसे अब 100 रु/kw कर दिया गया है।

फ्री बिजली योजना दिल्ली  पात्रता

  • दिल्ली मुफ्त बिजली delhi free light केवल दिल्ली के नागरिकों के लिए ही हे।
  • यानि जिनके पास दिल्ली के नागरिक होने के वैध दस्तावेज़ होंगे।
  • muft bijli delhi के लिए आवेदक के पास खुद का बिजली कोनेक्शन होना चाहिए।
  • किराए पर रेह रहे नागरिकों के लिए यह योजना नही हे।
  • 200 unit free electric के लिए एक वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए
  • बैंक मे खाता होना जरूरी हे वो भी जिसके नाम बिजली कनेक्शन  नाम हे।

दिल्ली फ्री बिजली योजना लाभ कैसे मिलेगा

आप को बता दे की Free Electricity Supply In Delhi muft bijli delhi योजना के लिए दिल्ली के नागरिकों को किसी भी प्रकार का कोई आवेदन फोरम नही भर्ना हे। इसके लिए आपके नाम का बस एक वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए और साथ मे किसी भी बैंक मे खाता होना जरूरी हे वो भी बिजली कनेक्शन  जिसके नाम हे उसका क्योकि सरकार द्वारा माफ किया गया बिजली का बिल सब्सिडी  के रूप मे आपके खाते मे आएगा।

1 thought on “दिल्ली फ्री बिजली योजना | बिजली बिल माफी दिल्ली”

Leave a Comment

error: Content is protected !!