प्रधानमंत्री [मोदी] किसान पेंशन योजना 2021|ऑनलाइन अप्लाई

पीएम किसान पेंशन स्कीम| पीएम किसान पेंशन योजना 2022 ऑनलाइन अप्लाई|पीएम किसान पेंशन योजना फॉर्म| प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना| प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना ऑनलाइन फॉर्म|Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana|pm Kisan Pension scheme 2022 online from|

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हम अपनी वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं| तो आज हम आपके लिए प्रधानमंत्री मोदी किसान पेंशन योजना 2022 (pm Kisan Pension Yojana 2020) की जानकारी लेकर आए हैं| दोस्तों हम आपको बताएंगे की पीएम किसान पेंशन स्कीम 2022 (Pradhan Mantri Kisan Pension scheme) क्या है और आप किस प्रकार लाभ प्राप्त कर सकते हैं| जैसा कि आप जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सत्ता में फिर लौट कर आए हैं|

सत्ता में लौटे ही मोदी जी ने किसानों को तोहफा दिया है| यह तोहफा किसानों को हर मासिक पेंशन देने का वादा किया है| मोदी जी ने अपने घोषणा पत्र में बताया गया था कि किसानों के लिए पेंशन (pm Kisan Pension Yojana 2022 in hindi) माहिया करवाएंगे| लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सत्ता संभालते ही किसानों के लिए किसान पेंशन योजना (Kisan Pension scheme) घोषणा की है|

Contents

पीएम किसान पेंशन स्कीम 2022

दोस्तों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए और किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए पीएम किसान पेंशन योजना (pm Kisan Pension scheme 2022)  की शुरुआत बात की है| पीएम किसान पेंशन योजना हैं, जिसके अनुसार पूरे भारत के किसानों को 60 वर्ष की उम्र के बाद प्रतिमाह पेंशन मिलेगी| प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के तहत हर महीने 3000 दिए जाएंगे|

योजना के लाभ भारत के उन बुजुर्ग किसानों को मिलेंगे जो देश के विभिन्न हिस्सों में कृषि कार्य पर ही निर्भर हैं. ये योजना उन किसानों के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकती हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन कृषि कार्य को दिया हो, इससे बुजुर्ग अवस्था में किसानों को काफी आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकती हैं|

जो किसान योजना का लाभ उठाते हैं उन्हें प्रति माह प्रीमियम भरना होगा| यदि कोई 18 वर्ष की उम्र में योजना में भाग लेता हैं तो उसे प्रति माह 55 रूपये का प्रीमियम भरने होंगे| यदि योजना 29 वर्ष की उम्र में शुरू करते हैं तो उसे प्रति माह 100 रूपये भरने होंगे|

PM Kisan Mandhan Yojana 2021 Highlights

योजना का नाम प्रधामंत्री किसान मानधन योजना
इनके द्वारा शुरू की गयी केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी छोटे और सीमांत किसान
उद्देश्य पेंशन प्रदान करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://maandhan.in/

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021 का उद्देश्य

इस योजना मुख्य उद्देश्य देश के छोटे और सीमांत किसानो को सरकार द्वारा 60 साल की आयु के बाद 3000 रूपये की मासिक पेंशन देकर आर्थिक सहायता प्रदान करना और उनकी बुढ़ापे की आर्थिक ज़रूरतों को पूरा करना | प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2021 के अंतर्गत देश के किसानो को बुढ़ापे में आत्मनिर्भर बनाना और भूमिहीन किसानो को सशक्त बनाना | पीएम किसान मानधन योजना 2021 के तहत किसानो को सामाजिक सुरक्षा प्रदना करना और उनके भविष्य को सुरक्षित करना और हरे देश के किसानो का विकास करना और उन्हें मज़बूत बनाना | यही इस योजना का लक्ष्य है |

पीएम किसान मानधन योजना 2021

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों द्वारा  50 % प्रीमियम का अनुदान किया जायेगा और बाकि 50% प्रीमियम का अनुदान सरकार द्वारा किया जायेगा इस योजना पीएम किसान मानधन योजना 2021 की पंजीकरण प्रकिया 9 अगस्त से शुरू कर दी गयी जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है वह अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से आवेदन कर सकते है | इस योजना के तहत जीवन बीमा निगम (LIC ) निधि प्रबंधक नोडल एजेंसी की तरह कार्य करती है | इस योजना का सालाना बजट 10 774 .5 करोड़ रखा गया है |

मोदी किसान पेंशन योजना के लाभ

  • किसान पेंशन स्कीम के अंतर्गत किसानों को 60 वर्ष की उम्र के बाद तीन हजार रूपये मिलेंगे.
  • यदि किसान की मृत्यु हो जाती हैं, तो योजना के लाभ का पेंशन अमाउंट पचास प्रतिशत किसान की पति/पत्नी को मिलेगा|
  • लेकिन इस स्थिति के लिए ये नियम भी अनिवार्य होगा कि जिसे पचास प्रतिशत लाभ मिल रहा है वो पहले से इस योजना के लिए पंजीकृत ना हो और योजना का लाभ ना उठा रहा/रही हो|
  • यदि किसी किसान की योगदान देते समय मतलब पेंशन प्राप्त करने से पूर्व ही मृत्यु हो जाती हैं तो उसके पति/पत्नी योगदान को जारी रख सकते हैं या बीच में ही बंद कर सकते है और नियत समय आने पर पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं|

पीएम किसान पेंशन योजना 2022 पात्रता

  1. आवेदन करने वाला भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए|
  2. आवेदन करने वाला किसान होना चाहिए|
  3. वो किसान जिनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य हो वो इस योजना का लाभ लेने के लिए एप्लाई कर सकते हैं|

प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना जरूरी कागजात

  • आधार कार्ड
  • बैंक की पासबुक
  • खेत की खसरा खतौनी
  • नॉमिनी का पहचान पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • फोटोग्राफ आवास प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री मोदी किसान पेंशन योजना 2022 ऑनलाइन अप्लाई

  • प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना (pm Kisan Pension Yojana 2022 online from) एवं पहले से चल रही पीएम किसान समान निधि योजना के मध्य सामंजस्य रहेगा और दोनों एक साथ मिलकर काम करेगी.|
  • जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत हैं वो किसान पेंशन योजना का सीधा लाभ ले सकते हैं, इसके लिए उन्हें अलग से पंजीकरण नहीं करवाना होगा|
  • किसान मासिक प्रीमियम के भुगतान के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में भी पंजीकरण करवा सकता हैं और वहां से मासिक प्रीमियम का भुगतान कर सकता हैं|

स्वंय द्वारा रजिस्ट्रेशन कैसे रजिस्ट्रेशन करे?

  • सबसे पहले आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुल जायेगा जिस पर आपको लॉगिन करना होगा |
  • लॉगिन करने के लिए आवेदन को अपना फोन नंबर भरना होगा जिससे पंजीकरण को उसके नंबर से जोड़ा जा सके और अन्य सभी पूछी गयी जानकारी जैसे नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,कैप्चा कोड आदि  भी भरनी होगी और जनरेट OTP पर  क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर एक OTP आएगा जिसे आपको इस खली बॉक्स में भरना होगा |फिर एक आवेदन फॉर्म आपके सामने प्रदर्शित होगा |
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
  • इस फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण और बैंक विवरण आदि सभी जानकारी  भरनी होगी और आखिर में सब्मिट कर देना होगा |
  • सब्मिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकल ले और भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले |

प्रवेश आयु विशिष्ट मासिक योगदान

प्रवेश आयु (वर्ष) (ए) सुपरनेशन एज (बी) सदस्य का मासिक योगदान (रु।) (सी) केंद्रीय सरकार का मासिक योगदान (रु।) (डी) कुल मासिक योगदान (रु।) (कुल: C + D)
18 60 55.00 55.00 110.00
19 60 58.00 58.00 116.00
20 60 61.00 61.00 122.00
21 60 64.00 64.00 128.00
22 60 68.00 68.00 136.00
23 60 72.00 72.00 144.00
24 60 76.00 76.00 152.00
25 60 80.00 80.00 160.00
26 60 85.00 85.00 170.00
27 60 90.00 90.00 180.00
28 60 95.00 95.00 190.00
29 60 100.00 100.00 200.00
30 60 105.00 105.00 210.00
31 60 110.00 110.00 220.00
32 60 120.00 120.00 240.00
33 60 130.00 130.00 260.00
34 60 140.00 140.00 280.00
35 60 150.00 150.00 300.00
36 60 160.00 160.00 320.00
37 60 170.00 170.00 340.00
38 60 180.00 180.00 360.00
39 60 190.00 190.00 380.00
40 60 200.00 200.00 400.00

1 thought on “प्रधानमंत्री [मोदी] किसान पेंशन योजना 2021|ऑनलाइन अप्लाई”

Leave a Comment

error: Content is protected !!