[लाभार्थी सूची] उड़ीसा कालिया योजना लिस्ट 2020| डिस्टिक ब्लॉक पंचायत लिस्ट

उड़ीसा कालिया योजना लिस्ट 2020|कालिया योजना लिस्ट|कालिया योजना लाभार्थी सूची|कालिया लिस्ट|odisha kaila yojana list 2020|kaila yojana list|

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हम अपनी वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं| तो आज हम आपके साथ उड़ीसा कालिया योजना लिस्ट 2020{odisha kaila yojana list 2020} की जानकारी साझा करने जा रहे हैं| उड़ीसा के मुख्यमंत्री आलिया की योजना की शुरुआत की है|कालिया योजना 10 हजार करोड़ रुपये की राशि से ज्यादा की है। पटनायक की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई।

कालिया योजना में कृषि में समृद्धि बढ़ेगी और गरीबी घटेगी। किसान के परिवार को खरीफ और रबी, प्रत्येक खेती के लिए पांच-पांच हजार रुपये की कुल राशि के हिसाब से साल में 10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।कालिया योजना  के दायरे में राज्य के 92 फीसदी किसान आएंगे।कालिया योजना में दो लाख रुपये का जीवन बीमा और दो लाख रुपये का अतिरिक्त निजी दुर्घटना बीमार किसानों और भूमिहीन कृषि श्रमिकों को दिया जाएगा। इसके दायरे में 74 लाख परिवार आएंगे। उन्होंने कहा कि 50 हजार रुपये तक का कृषि ऋण ब्याज मुक्त होगा।   

कालिया योजना लाभार्थी सूची

उड़ीसा के किसानों की रैली निकाली गई योजनाएं की महत्वपूर्ण योजना है| लोगों ने कालिया योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म रजिस्ट्रेशन पंजीकरण किए थे| कालिया योजना रजिस्ट्रेशन पंजीकरण खत्म हो जाने के बाद लोगों को बेसब्री से कालिया योजना लाभार्थी सूची 2020 का इंतजार था| यह उनका इंतजार खत्म होगा|

दोस्तों क्योंकि उड़ीसा कालिया योजना लिस्ट kaila yojana list जारी हो चुकी है| आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन कालिया योजना लिस्ट देख सकते हैं| कालिया योजना kaila yojana list phase 2 लिस्ट जारी कर दी जाएगी| आप हमारे आर्टिकल के साथ जुड़े रहे| कालिया लिस्ट की विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे| आपको बताएंगे की आप किस प्रकार कालिया योजना लिस्ट ऑनलाइन देख सकते हैं|

उड़ीसा कालिया योजना लिस्ट 2020 डिस्टिक ब्लॉक पंचायत लिस्ट

  • कालिया योजना लिस्ट 2020 ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाकर क्लिक करें
  • इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद आपको ऊपर दिख रहे odisha kaila Beneficiary List के बटन पर क्लिक करना होगा
  • इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके समाने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको सबसे पहले जिला के नाम का चयन करना होगा
  • जिला के नाम का चयन करने के बाद आपको फिर अपने खंड के नाम का चयन करना होगा
  • खंड के नाम का चयन करने के बाद आपको सामने दिख रहे View List के बटन पर क्लिक करना होगा
  • View List पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाभार्थियों की सूची दिख जाएगी जिसमे आपको अपने ग्राम पंचायत के नाम के सामने वाली पीडीऍफ़ पेज को डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आप कालिया स्कीम लाभार्थी सूची में अपने नाम की जाँच कर सकते है|

कालिया योजना लाभार्थी सूची योजना से संबंधित कुछ पूछना हो तो हमारे कमेंट पर जाकर अपना प्रशन लिख दीजिए|

Leave a Comment

error: Content is protected !!