पीएम हेलमेट योजना|pardan mantri helment yojana

प्रधानमंत्री हेलमेट योजना|पीएम हेलमेट योजना|हेलमेट योजना|pm helment yojana|helment yojana|

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हम अपनी वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं | आज हम पीएम हेलमेट योजना जानकारी लेकर आए हैं| हम आपको बताएंगे कि प्रधानमंत्री हेलमेट योजना क्या है और  किस प्रकार हेलमेट योजना लाभ ले सकते हैं| इसकी संपूर्ण जानकारी हम अपने आर्टिकल में आपको pm helment yojana उपलब्ध करवाएंगे|

बढती सड़क दुर्घटनाये रोकने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से नि:शुल्क हेलमेट वितरित किये जा रहे है. सभी हेलमेट 15 अगस्त को आपके नजदीकी स्कूल में वितरण किये जायेंगे|प्रधानमंत्री सड़क सुरक्षा योजना नीचे एक हरी पट्टी पर लिखा है कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए केंद्र सरकार मुफ्त हेलमेट बांट रही है| फिर एक नीली पट्टी पर लिखा है कि फ्री हेलमेट पाने के लिए अपना नाम, बाइक का नंबर और राज्य का नाम दर्ज करें|  फिर एक केसरिया पट्टी में लिखा है कि सभी हेलमेट 15 अगस्त को नज़दीकी सरकारी स्कूल में बांटे जाएंगे|

प्रधानमंत्री हेलमेट योजना

हमने हर पेज को ओपन करने के प्रोसेस में बताया कि हर पेज पर दो ऐड थे. यही ऐड इस पूरे खेल की वजह हैं. दरअसल यह एक फर्जी वेबसाइट है| जिस पर वेबसाइट हिट्स मतलब कितनी बार वो वेबसाइट खोली गई, के हिसाब से ऐड मिलते हैं और इन विज्ञापनों  से पैसा मिलता है| इसलिए इन मेसेजों में ज्यादा से ज्यादा शेयर की बात कही जाती है, ताकि वेबसाइट पर ज्यादा हिट्स आएं और उनकी जेबें भर सके+|और जब आप इनकी ऐप को डाउनलोड करें, तो इनकी जेबें भर सकें.|

प्रधानमंत्री हेलमेट योजना के बारे में जानकारी जुटाई. इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने ऐसी सड़कों की पहचान की है, जो चलने के हिसाब से खतरनाक हैं. इसमें मुख्यत: पहाड़ी इलाकों की सड़कें हैं, जिनकी मरम्मत और मॉडिफिकेशन के लिए सरकार ने 2,000 करोड़ रुपए दिए हैं. लेकिन, सरकार इस योजना में फ्री हेलमेट बांट रही हो, ऐसा कुछ नहीं है|

 

4 thoughts on “पीएम हेलमेट योजना|pardan mantri helment yojana”

  1. रामकीर्तन साहू गांव खम्हरिया पोस्ट भिनोदि थाना सरसींवा जिला बोलोदबाज़ार छ,ग,

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!