प्रधानमंत्री आवास योजना 2022|प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता सूची|प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 ऑनलाइन फॉर्म|Pradhan Mantri Awas Yojana in hindi|PMAY Awas Yojana|
प्रधान मंत्री ने औपचारिक रूप से योजना लॉन्च कि: इलाकों में सभी के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 जिसके तहत सरकार प्रस्तावित करती है| हर परिवार को पर्यावरण सुरक्षित और सुरक्षित घर प्रदान करती है। केंद्र सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक एहम लिया, कि लोग अपनी वित्तीय क्षमता के भीतर घर ले सकें। 25 जुलाई 2015 को इस योजना की घोषणा की गयी थी|
इसका प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अगले 7 वर्षों में 3 करोड़ घर बनाए जाएंगे।प्रधानमंत्री आवास योजना देश के क्षेत्रों में 2022 तक सभी के लिए आवास प्रदान करने में मदद करेगी।आवास योजना में स्वाभावभार अभियान या राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के साथ संबंध होंगे, प्रत्येक घर में शौचालय सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त आवंटन, प्रत्येक परिवार को 18000 रुपये अतिरिक्त जोड़ना होगा
ग्रामीण आवास में अंतर को संबोधित करने और 2022 तक “सभी के लिए आवास” प्रदान करने के लिए सरकारों की वचनबद्धता को ध्यान में रखते हुए, आईएई की योजना को प्रधान मंत्री आवास योजना योजना WIF 1 अप्रैल 2016 में संरक्षित किया गया है।
Contents
प्रधानमंत्री आवास योजना 2022
- अगले तीन वर्षों में ग्रामीण गरीबों के लिए 1 करोड़ पक्का (परमानेंट) हाउस बनाने के लिए। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में नौकरी निर्माण को बढ़ावा देने की उम्मीद है।
- परियोजना 2016-17 से 2018-19 तक तीन साल की अवधि में लागू की जाएगी। 81975 करोड़ कुल अनुमानित व्यय में से 60000 करोड़ रुपये बजटीय आवंटन और शेष नाबार्ड से आएंगे|
- Unit यूनिट हाउस सहायता की लागत केंद्रीय और राज्य सरकारों के बीच सादे क्षेत्रों में अनुपात 60:40 और 90-उत्तर-पूर्वी और पहाड़ी राज्यों के लिए साझा की जानी है।
- रुपये का भत्ता सादे क्षेत्रों में 120000 और रु। पहाड़ी इलाकों में 130000 घरों के निर्माण के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे|यूनिट का आकार मौजूदा 20sq.mt से बढ़ाया जाएगा।
- 25sq.mt तक स्वच्छ खाना पकाने के लिए एक समर्पित क्षेत्र सहित।Unit लागत लागत के ऊपर और उससे ऊपर एमजीएनआरजीए के तहत अकुशल मजदूरी श्रम के 12000 / – और 90/95 दिनों में शौचालयों का प्रावधान|
Pradhan Mantri Awas Yojana 2021 Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | पीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
लॉन्च की तारीक | 22 जून 2015 |
लाभार्थी | देश के गरीब लोग |
उद्देश्य | पक्का घर प्रदान करना |
PMAY चरण 1 की अवधि | अप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक |
PMAY चरण 2 अवधि | अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक |
पीएम आवास योजना चरण 3 की अवधि | अप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pmaymis.gov.in/ |
प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्य उद्देश्य
- Phase पहला चरण का लक्ष्य मार्च 2019 में एक करोड़ घरों को पूरा करना और लगभग 15 लाख रुपये का न्यूनतम समर्थन रु। उपलब्ध एक परिवार के लिए 1.6 लाख।बैंक ऋण तक की व्यवस्था।
- 70000 / – यदि लाभार्थी चाहता है तो।
- Skill कौशल भारत, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, आईटी / डीबीटी आधारवर्प्लेटफार्म और प्रधान मंत्री जन ज्ञान योजना के साथ मिलकर एक बड़ा कदम आगे बढ़ना
- स्थानीय सामग्री का बड़े पैमाने पर उपयोग पर पकाने की जगह, बिजली प्रावधान, एलपीजी, टिलर्ट और स्नान क्षेत्र पीने के पानी आदि के साथ एक पूर्ण घर के साथ परिकल्पना की जाती है। अभिसरण के माध्यम से।
- Pay सभी भुगतान आईटी / डीबीटी मोड के माध्यम से आधार से जुड़े बैंक खातों के साथ सहमति के साथ हैं, पूर्ण पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के लिए
प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता सूची
- भुलेखन प्रमाण पत्र Paleography certificate
- आय प्रमाणपत्र Income certificate
- प्रदेश स्थायी प्रमाण पत्र State Permanent certificate
- राशन कार्ड Rashan card
- मुख्य सदस्य का आधारकार्डAadhar cardBank Account numbe
प्रधानमंत्री आवास योजना दस्तावेज़
- आवेदनकरता किसी विशेष स्थान पर काम से काम ५ सालो से स्थायी निवासी होना चाहिए !
- आवेदनकर्ता का अपना कोई भी पका माकन नहीं बना होना चाहिए !
- उसकी सालाना आय भी 200000 से अधिक नहीं होनी चाहिए !
- योजना प्रलेखो के अनुसार सभी आवेदनकर्ता के पास सभी दस्तावेज़ होने चाहिए, तभी उसका आवेदन मान्य होगा,!
Pradhan Mantri Awas Yojana 2022
जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर खरीदने पर सरकार द्वारा होम लोन के ब्याज पर 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद इस योजना के अंतर्गत सस्ती दरों पर मकान उपलब्ध कराएगी। उत्तर प्रदेश में लगभग 3516 घरों के लिए इस योजना के अंतर्गत आवेदन मांगे गए हैं। जिसकी बुकिंग 1 सितंबर 2020 से शुरू हो रही है और बुकिंग की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2020 है। यह मकान उत्तर प्रदेश राज्य के 19 शहरों में स्थित हैं। इन मकानों को गरीब परिवार के लोग केवल ₹350000 में खरीद पाएंगे। वह सभी लोग जिनकी सालाना इनकम ₹300000 से कम है वह इन मकानों के लिए आवेदन के पात्र हैं। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने पहले मकान की किस्त चुकाने का समय 5 वर्ष तक रखा था जिसे बदलकर 3 वर्ष कर दिया गया है।
आवास योजना जनवरी 2022 अपडेट
प्रधानमंत्री आवास योजना हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2015 में आरंभ की गई थी। इस योजना को आरंभ करने के पीछे सरकार द्वारा 2022 तक सभी के लिए आवास सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके अंतर्गत सन 2022 तक 1.12 करोड़ों घरों का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र में से अधिक घरों के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी गई है इस मंजूरी के बाद अब प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कुल मकानों की संख्या 1.1 करोड़ हो गई है 20 जनवरी 2021 को एक बैठक हुई थी जिसमें 14 राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों ने भाग लिया था
- इस बैठक में 1.6 लाख नए घर बनवाने का निर्णय लिया गया था इस बात की सूचना केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है मंत्रालय द्वारा राज्यों से भी प्रोजेक्ट में संशोधन करने के लिए सुझाव मांगे गए हैं
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक 41 लाख लोग घर पूरे हो चुके हैं जबकि 70 लाख घरों का निर्माण चल रहा है इस योजना के अंतर्गत निर्माण किए गए घर में सभी बुनियादी सुविधाएं मौजूद होती हैं सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों भी इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन का प्रयास कर रहे हैं सचिव द्वारा राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों से अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम में तेजी लाने के लिए कहा है
प्रधानमंत्री आवास योजना नई घोषणा
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का यह सपना है कि देश के हर नागरिक के पास अपना पक्का मकान हो। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना आरंभ की गई थी। आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 में Pradhan Mantri Awas Yojana (शहरी) के सब्सिडी के बजट में 18000 करोड रुपए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह लाभ केवल 30 जून 2021 तक खरीदी गई आवासीय इकाइयों के लिए है। बजट की इस बढ़ोतरी से 12 लाख नए घर बनेंगे तथा 18 लाख घरों का निर्माण पूरा किया जाएगा। बजट में वृद्धि के कारण 78 लाक नई जॉब उत्पन्न होंगी तथा 25 लाख मैट्रिक टन स्टील तथा 131 लाख मैट्रिक टन सीमेंट का इस्तेमाल होगा। जिससे कि बेरोजगारी की दर में भी गिरावट आएगी तथा उत्पादन और बिक्री में भी सुधार होगा। इस योजना के माध्यम से अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा।
प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन
- प्रधानमंत्री आवास योजना में अपने के लिए ग्रामीणों को आवेदन करने के लिए यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
- http://pmaymis.gov.in/
- जैसे ही आप वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आपको ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना में अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा|
- अगर आप अभी किसी स्लम (गन्दी बस्ती) में रहते हैं तो “For Slum Dwellers” पर क्लिक करें
http://pmaymis.gov.in/Open/Check_Aadhar_Existence.aspx?comp=a
- इस एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी सारी डिटेल भरें
- परंतु ध्यान रहे डिटेल बिल्कुल सही होनी चाहिए
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
- आप इसका प्रिंट आउट भी अपने पास संभाल कर रख सकते हो|
प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी ऑनलाइन आवेदन
- प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएँ
- वेबसाइट पर जाने के “Citizen Assessment” के लिंक पर जाकर किसी एक विकल्प को चुनें।
- अगर आप अभी किसी स्लम (गन्दी बस्ती) में रहते हैं तो “For Slum Dwellers” पर क्लिक करें अथवा “Benefit Under Other 3 Components” पर क्लिक करें।
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन आपको ऐसी दिखाई देगी जैसे की नीचे दी गयी है।
- इस स्क्रीन पर आपको अपना आधार नंबर भरना है और “Check” पर क्लिक करना है।
- यदि आपका आधार नंबर सही है तो आपके सामने नीचे दिए गए फोटो के समान एक आवेदन पत्र खुलेगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी होगी
- सबसे नीचे दिए गए “Submit / सुरक्षित” बटन पर क्लिक करना होगा। यदि आधार नंबर गलत है तो आप दोबारा सही आधार नंबर भरकर कोशिश करें।
- यदि आपके पास आधार नंबर ही नहीं है तो आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।

- “Submit / सुरक्षित” बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन क्रमांक दिया जाएगा |
- जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं|
- इस आवेदन क्रमांक को कहीं भी लिख लें ताकि भविष्य में आप अपने आवेदन की स्थिति पता कर सकें।
PMAY आवेदन स्थिति की जांच कैसे करें?
- देश के जो इच्छुक लाभार्थी पीएम आवास योजना के तहत अपने आवेदन की स्थिति की जांच करना चाहते है वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।
- सर्वप्रथम लाभार्थी को आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- इस होम पेज पर आपको Citizens assessment का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन में से “Track Your Assessment Status” के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे ।आप इस दोनों में से किसी भी ऑप्शन से अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है । पहले दो विकल्पों में से “By Assessment ID” के बटन पर क्लिक करना होगा बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।

- इस पेज पर आपको Assessment ID और मोबाइल नंबर को भरना होगा ।और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।अब मूल्यांकन स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देगी और आप अपनी स्थिति देख सकते हैं।
- इसके बाद आपको दूसरे ऑप्शन पर भी “नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर” पर क्लिक कर सकते है इसपर क्लिक करने पर आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा ।

- इस पेज पर आपको दिए गए स्थान में नाम, मोबाइल नंबर, शहर, जिला दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा ।सबमिट बटन पर क्लिक करने पर, स्क्रीन पर मूल्यांकन का विकल्प दिखाई देगा।
PMAY एप्लीकेशन फॉर्म कैसे प्रिंट करें?
- इस योजना के तहत सफलतापूर्वक आवेदन पत्र भर लेने के बाद आप भविष्य के संदर्भों के लिए उसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले पीएम आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- मुखपृष्ठ पर ” Citizen Assessment ” टैब पर क्लिक करना होगा । फिर “Print Assessment“ विकल्प चुनें।
- अब आपको “या तो नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर” पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म का आकलन करना होगा।

- या “मूल्यांकन आईडी द्वारा”।
- अपने चयन के अनुसार सभी विवरण दर्ज करें।

- “प्रिंट” विकल्प पर क्लिक करें और अपना मूल्यांकन फॉर्म प्रिंट करे ।
पीएम आवास योजना मूल्यांकन प्रपत्र एडिट (Edit Assessment Form ) कैसे करे ?
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको Citizens Assessment का ऑप्शन दिखाई देगा | आपको इस ऑप्शन में से Edit Assessment Form के विकल्प पर क्लिक करना होगा |

- विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको Assessment ID और Mobile No आदि भरना होगा | इसके बाद आपको Show के बटन पर क्लिक करना होगा |
सब्सिडी कैलकुलेटर (Subsidy Calculator) कैसे देखे ?
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको Subsidy Calculator के विकल्प पर क्लिक करना होगा | ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा |

- इस पेज पर आपको अपनी Annual Family Income , Loan Amount , Tenure(Months ) ये सभी जानकारी भरनी होगी | फिर आपके सामने सब्सिडी कैलकुलेटर आ जायेगा |
पीएम आवास योजना के SLNA List कैसे देखे ?
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
- इस होम पेज पर आपको SLNA List का ऑप्शन दिखाई देगा |आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज पर SLNA List PDF खुल जाएगी और आप जांच कर सकते है |
दोस्तों आपको प्रधानमंत्री आवास योजना किस प्रकार कि लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं इससे संबंधित प्रश्न पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरुर देंगे|
Uttar Pradesh
Sir इसमें फायदा तो नहीं लगता दो-तीन साल वेट करने के बाद ब्याज पर पैसे लेकर मकान बनाना पड़ा और कोर्ट तहसील के चक्कर लगाकर उसने पैसे बर्बाद हुए अलग से sir मैं गांव lochab जिला जींद state Haryana से हूं
Sir isme Faida to nhi lagta 4/5 saal wait karne ke baad loan Lekar padhai. Kinda. But job nhi MIL pain. Mujhe loan Chukana hai. Sir main Nagpur ki hu State maharashtra
Sir awas form apply kare 1 year hogya abhi tak kuch infermeshan hi nahi
Pradhanmantri yojna a was batta me avedan hetu.
I am rajdeo Das father name Ramchandra Das mother’s name chandri Devi village ghaghdih police station Jainagar post office naitand pin code number 825109 district Koderma States Jharkhand mobile number 9798 276 972 Aadhaar number 70 93 55 56 77 46 I am matric pass in 2018 result 60 %
Haam ko awas lena hai hmare paas ghar nhi hai
hamay abhi tak kol suchana nahi mila hai kiya ho raha hai
Sitapur
Sir mera farm nhi bhara prabhan mantri awas yojana ka me Delhi 6 se Hoo
Me Nirman bhawan bhi gya tha
Unone kaha ki online bharo
Online nhi bhar rha/ sir please kaise hoga
मुझे घर च
Mujhe ghar dijiye
आवास लेना है हमारे पास घर नहीं है यह योजना सही तो है इस योजना का लाभ तो हमें भी दो गांव सामुर पोस्ट डांगरवाड़ा तहसील जमवा रामगढ़ जिला जयपुर
Mujhe Gar
Chi
Mohammad Mansur Hanumangar
Ward N:2