[फॉर्म] राजस्थान आबकारी विभाग 2022-23| देसी अँग्रेज़ी बियर शराब ठेका online form

राजस्थान आबकारी विभाग शराब ठेका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन|राजस्थान आबकारी विभाग ठेका लॉटरी फॉर्म|आबकारी विभाग राजस्थान 2022|राजस्थान आबकारी नीति 2022|आबकारी विभाग राजस्थान ताजा खबर 2022-23|राजस्थान में शराब की दुकान खोलने के नियम|आबकारी विभाग राजस्थान online form|

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हम अपने ब्लॉग पर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं|तो आज हम आपके लिए अपने इस ब्लॉग पर राजस्थान आबकारी विभाग 2022,देसी अँग्रेज़ी बियर शराब ठेका online form (Rajasthan Aabkari Vibhag Theka Lottery Form) जानकारी लेकर आए हैं|हम आपको बताना चाहते हैं जो भी राजस्थान मैं देसी अंग्रेजी बीएफ शराब का ठेका लेना चाहता है|तो उसको आबकारी विभाग लॉटरी का ऑनलाइन फॉर्म (abkari vibhag rajasthan 2022) भरना होगा| तभी उसको राजस्थान में शराब की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस मिलेगा|

तो आज हम आपके लिए जानकारी राजस्थान आबकारी विभाग शराब ठेका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (rajasthan abkari Daru theka online from 2022) साझा करने जा रहे हैं| हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार राजस्थान आबकारी विभाग ठेका लॉटरी फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं|राजस्थान में सत्तासीन हुई नई गहलोत सरकार ने प्रदेश में राजस्थान आबकारी नीति 2022 जारी कर दी है| वित्त विभाग के आदेश के अनुसार शराब दुकान का आवंटन अब लॉटरी द्वारा किया जाएगा|

Contents

राजस्थान आबकारी विभाग शराब ठेका लॉटरी 2022-23

राजस्थान सरकार के वित्त विभाग ने आबकारी विभाग राजस्थान 2022 जारी करते हुए वित्त वर्ष  के लिए प्रदेश में शराब की दुकानों के आवंटन के लिए लॉटरी निकाले जाने की घोषणा की है|आबकारी विभाग राजस्थान ताजा खबर  इसके लिए बकायदा ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे|राजस्थान देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानों के आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को ही अपनाया जाएगा. इसके लिए 31 मार्च से पहले प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी|

राजस्थान सरकार इंटीग्रेटेड आबकारी प्रबंधन नियम प्रणाली दारू के ठेके के लिए आवेदन  लिए  ऑनलाइन आवेदन पत्र 27 फरवरी  से शुरू कर दिए है जो भी उम्मीदवार इंग्लिशदेसीबियरभांग लाटरी के लिए आवेदन करना चाहता हैवो 14 मार्च से पहले आवेदन पत्र भर सकते  है इसके बाद ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नही किये जायेगे|

राजस्थान आबकारी विभाग शराब ठेका ऑनलाइन फीस

  • इस बार राजधानी जयपुर में शराब की दुकान के लिए आवेदन की फीस 28 हजार रुपए रखी गई है|
  • नई आबकारी नीति के अनुसार, देसी मदिरा समूह के लाइसेंस फीस में 15 फीसदी की वृद्धि की गई है|
  • वहीं लाइसेंस फीस का 8% धरोहर राशि के तौर पर जमा होगा|
  •  राजस्थान आबकारी विभाग शराब ठेका ऑनलाइन फीस 10 लाख रुपए तक के देसी मदिरा समूह के लिए आवेदन शुल्क 23 हजार रखा गया है.|
  • वहीं 10 लाख से अधिक के समूह के लिए आवेदन शुल्क 28 हजार होगा|
  • जयपुर से जोधपुर के लिए बेसिक लाइसेंस फीस 22 लाख और न्यूनतम स्पेशल बैंड फीस 8 लाख होगी, कुल लाइसेंस फीस 30 लाख होगी|

राजस्थान आबकारी विभाग शराब ठेका ऑनलाइन होटल लाइसेंस फीस

  • जिसके तहत फाइव स्टार होटल को बार के लिए सालाना 17 लाख रुपए चुकाने होंगे|
  • 4 स्टार होटल को सालाना 12 लाख रुपए, 3 स्टार होटल को सालाना 9.30 लाख रुपए, लग्जरी ट्रेन को 9.30 लाख रुपए, 50 कमरों तक की होटल के लिए 9 लाख रुपए और 51 से 100 कमरों की होटल के लिए 11 लाख रुपए चुकाने होंगे|
  • वहीं 100 कमरों से अधिक की होटल के लिए 16 लाख रुपए सालाना चुकाने होंगे|

 राजस्थान  देसी मदिरा, अंग्रेजी शराब एवं बीयर पर आबकारी शुल्क

  • इसके साथ ही देसी मदिरा, अंग्रेजी शराब एवं बीयर पर आबकारी शुल्क में बदलाव भी किया गया है.|
  • देसी मदिरा पर आबकारी शुल्क 130 रुपए प्रति एलपीएल, अंग्रेजी शराब पर 150 रुपए प्रति एलपीएल निर्धारित किया गया है|
  • इसी प्रकार से देसी मदिरा के पव्वे का न्यूनतम विक्रय मूल्य 40 यूपी, ग्लास 32, 40 यूपीटेट 31 रुपए एवं 50 रुपए से 27 रुपए किया गया है|

राजस्थान में शराब की दुकान खोलने के नियम

  • हाईवे किनारे 500 मीटर की दूरी तक शराब की दुकान नहीं खोलने के आदेश
  • जयपुर से जोधपुर का मेगाहाईवे, जहां पर 30 मीटर से कम की दूरी पर शराब की दुकान है|
  • रात को 8:00 बजे के बाद ना खोलने का नियम|

राजस्थान आबकारी विभाग 2022 देसी अँग्रेज़ी बियर शराब ठेका online form

  • सबसे पहले आवेदक राजस्थान आबकारी विभाग की वेबसाइट पर जाए|
  • आवेदक को फॉर्म भरने से पहले राजस्थान आबकारी विभाग की सरकारी अधिसूचना ध्यान से पढ़ें
  • उसके बाद आवेदक राजस्थान देसी अँग्रेज़ी बियर ठेका लॉटरी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म  लिंक पर जाए|
  • आवेदक को ऑनलाइन फॉर्म मे पूछी गयी सभी बातो को साफ साफ भरना है|
  • फॉर्म भरने के बाद आपको राजस्थान आबकारी विभाग के फेवर मे डिमॅंड ड्राफ्ट बनवाना होगा|
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप फॉर्म को सब्मिट कर दे|
आवेदक सैक्शन (2021)
आवेदक रजिस्ट्रेशन
रजिस्टर्ड आवेदक दुकान हेतु आवेदन करें
बैंक में राशि जमा कराने का ई-ग्रास चालान बनाये
किये गये भुगतान की सूचना दर्ज करें या भुगतान करें
आवेदन प्रपत्र Print करें
किये गये आवेदनों की वर्तमान स्थिति जा
आवेदकों हेतु दिशा-निर्देश (2021)
विज्ञप्ति (IMFL-CL) -2021
विस्तृत निर्देश एवं शर्ते (देशी मदिरा)
विस्तृत निर्देश एवं शर्ते (IMFL/Beer)
आवेदन करने की चैक लिस्ट
आवेदन के लिए भुगतान प्रक्रिया
आवेदन भरने हेतु यूजर मैन्युअल
आबकारी अधिकारियों के टेलीफोन नंबर की सूची
वर्ष 2021 के लिये आवेदन योग्य दुकानों की सूची
शेष रहे देशी मदिरा समूह की सूची
शेष रहे रिटेल ऑफ दुकानों की सूची

7 thoughts on “[फॉर्म] राजस्थान आबकारी विभाग 2022-23| देसी अँग्रेज़ी बियर शराब ठेका online form”

  1. Assi percent Janata han Garib hai aur Daru Peene wali Janata bhi yahi hai Is hisab Se a Daru ka mulya kam Hona chahie Bade logon ko koi Fark Nahin Padega Lekin adhiktar Hemali karne wala majduri karne wala mehnat karne wala Jisko Din Mein Main 300 rupaye Milte Hain Vahi Sharab Pita Hai vah Kaise Ghar chalega chalega

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!