[फॉर्म] राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना| ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म

श्रमिक कार्ड राजस्थान|श्रमिक कार्ड राजस्थान सरकार|श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान|राजस्थान श्रमिक कार्ड फॉर्म 2022|श्रमिक कार्ड ऑनलाइन राजस्थान|श्रमिक पंजीयन राजस्थान|Rajasthan sharmik card yojana in hindi|

प्यारे दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हम अपनी वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं ताकि आप उन्हें योजनाओं का लाभ उठा सकें तो आज हम आपके लिए राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना की जानकारी लेकर आए हैं| राजस्थान मुख्यमंत्री  ने राजस्थान श्रमिकों के लिए बहुत सी योजनाएं बनाई है जिनका आप श्रमिक कार्ड बनवाकर लाभ ले सकते हैं|

राजस्थान के प्यारे वासियों हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक और विस्तार पूर्वक से पढ़िए| अपनी इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि किस प्रकार श्रमिक कार्ड राजस्थान सरकार लाभ उठा सकते हैं| आप हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन श्रमिक कार्ड फॉर्म राजस्थान बनवा सकते हैं| हम अपनी इस पोस्ट में की राजस्थान श्रमिक कार्ड फॉर्म 2020 विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे|

Contents

राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना योजना के लाभ

  • दो बेटीयो की शादी पर 55-55 हजार रूपये सरकारी सहायता (शादी के समय लड़की 8वीं पास हो|
  • उम्र 18साल हो,घर मे सोचालय (टॉयलेट) हो, कार्ड बने 1 साल हो )2 श्रमिक कार्डधारी के बच्चो को कक्षा 6 के लिए छात्रवर्तीछात्र/छात्रा , 6 से 8 तक 8000 रु छात्रा को 9000 रु ,9 से 12 लिए छात्रवर्ती 9000 रु छात्रा को 10,000 , रुआईटीआई 9000 रु छात्रा को 10000 रुडिप्लोमा 10000 रुछात्रा को 11000 रु बीए (BA)13000 रु15000 रु एमए (MA)15000 रु17000 रु ,जमीन का पट्टा होने पर 1 लाख 50 हजार की सहायता।4 दुर्घटना होने पर 30 हजार से 5 लाख तक सरकारी सहायता 5 लड़के के जन्म पर 20 हजार लड़की के जन्म पर 21 हजार रूपय सरकारी सहायता (अधिकतम 2 बच्चोंके जन्म पर )।
  • 18 वर्ष से 58 वर्ष कोई भी पुरुष या महिला ये कार्ड बनवा सकते हैं|
  • आप योजनाओं का लाभ तभी मिलेगा जब आप श्रमिक पंजीयन राजस्थान करवाएंगे|

 श्रमिक कार्ड राजस्थान जरूरी दस्तावेज

  • बेंक खाता पासबुक 
  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • राशन कार्ड
  • भामाशाह कार्ड या रसीद
  • एवं2 फोटो

राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन

  • Rajasthan sharmik card yojana ऑनलाइन आवेदन करने के लिए साइट पर क्लिक करिए
  • इस साइट पर क्लिक करने के बाद राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना का लिंक दिखाई देगा|
  • उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से भरें|

राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना एप्लीकेशन फॉर्म

राजस्थान श्रमिक कार्ड फॉर्म 2022 डाउनलोड करने के लिए इस साइट पर क्लिक करें|

 

दोस्तों अगर इस पोस्ट से संबंधित कोई प्रश्न पूछना हो हमारे कमेंट में प्रश्न लिखिए|

 

17 thoughts on “[फॉर्म] राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना| ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म”

  1. सर नमस्ते मै आपसे कुछ सवाल पुछना है प्लीज मुझे बताओ, अगर किसी औरत की उम्र/जन्म दिनांक 30-09-2003 है, तो क्या हम सरमिक कार्ड बना सकते है या नही । मेरे इस नंबर पर कॉल /मैसेज या ई-मेल करना ।धन्यवाद सर ।

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!