राजस्थान सुंदर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना|सुंदर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना राजस्थान|
प्यारे दोस्तों जैसे आप जानते हैं कि हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं ताकि आप उन योजनाओं का लाभ उठा सकें| तो आज हम आपके लिए राजस्थान सुंदर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना की जानकारी लेकर आए हैं| ताकि राजस्थान के लोग सुंदर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना का लाभ उठा सकें| राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने अंतिम बजट में आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए सुंदर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना की घोषणा की है| राजस्थान सुंदर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना के तहत सरकार उन्हें 50000 का लोन 4% प्रतिशत ब्याज पर मिल सकेगा|
इस योजना के तहत राजस्थान सरकार ने ओबीसी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए इस योजना शुभारंभ किया है इस योजना के तहत 50000 लोन 4% ब्याज पर OBC अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजातीय के उम्मीदवारों को बैंक से दिया जाएगा| जो भी व्यक्ति राजस्थान सुंदर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन स्टेशन एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहता है हमारे इस आर्टिकल को विस्तारपूर्वक को ध्यानपूर्वक पढ़ें|
Contents
राजस्थान सुंदर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना के लाभ
- यह योजना गरीबों को आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लोगों को ऋण प्रदान करेगी|
- इसके बाद लोग इन ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर इस का लाभ उठा सकते हैं|
- राजस्थान सरकार इन ऋणों को ईबीसी श्रेणी के 50,000 पर लोगों को प्रदान करेगा|
- इन ऋणों के लिए ब्याज दर प्रतिवर्ष 4% है जो सामान्य बाजार दर से बहुत कम है।
इसके अलावा ईबीसी श्रेणी के लोगों के कल्याण के लिए लोगों, सरकार होम रजिस्ट्री पर 2% से 1% ब्याज दर कम कर दी है और कई अन्य कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है।
राजस्थान सुंदर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना पात्रता
जो लोग आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग से संबंधित हैं वे इस योजना के लिए पात्र होंगे। प्रत्येक परिवार को उनके कल्याण के लिए ऋण मिलेगा लाभार्थी अपने व्यवसाय को शुरू करने के लिए ऋण की राशि का उपयोग कर सकते हैं।
राजस्थान सुंदर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान सुंदर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना के तहत लोन पाने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में जाकर आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं इस योजना को 12 फरवरी 2018 से इसका शुभारंभ हो चुका है|
अगर आप इस योजना से संबंधित कोई समस्या आ रही हो तो हमें कमेंट करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं|
Sir is yojna Ko paota union bank of India me nhi de the hai pls iska process btaye
Sir yah yojana kis bank me start hai plz tell
सर आर्थिक रुप से कमज़ोर सामान्य वर्ग को भी मिलेगक यह लोन
Is Yojana ke liye kahan se to form online Honge aur kis bank se milega
ऑनलाइन फार्म भरने का लिंक निचे लिखाकरो ताकि किसी को भी कोई समस्या नहीं हो 6350475928
Sir hme karnakya Kya ye to bataeye kaha se eska form milega kis benk me jna padega or Kya Kya karna padega
sir ye lone handicap husbend wife ke leye be hai kya pizz tell me sir