[फॉर्म] तारबंदी योजना राजस्थान| ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन फॉर्म

राजस्थान तारबंदी योजना 2021| राजस्थान तारबंदी आवेदन फॉर्म| राजस्थान किसान तारबंदी योजना| राजस्थान तारबंदी योजना आवेदन ऑनलाइन|Rajasthan tarbandi yojana

राजस्थान के किसानों हित  के लिए राजस्थान तारबंदी योजना की शुरुआत की है| इस योजना में राजस्थान सरकार राज्य में किसानों और उन के खेत बाड़ और तारबंदी करने के लिए सहायता प्रदान करेगी| दोस्तों आपको तारबंदी योजना राजस्थान के तहत अपने खेत और जमीन की तारबंदी सरकार आपको कुल लागत का 50% खर्चा देगी|

राजस्थान तारबंदी योजना में किसानों को उनके खेत में  प्रदान करवाएगी खेत में तार लगाने के लिए बहुत सा खर्चा उठाना पड़ता है छोटे किसान तारबंदी करने में असमर्थ रहते हैं राजस्थान सरकार ने यह कदम उठाया है किसान खेती करने के लिए बाड़/तार लगाने फसल सुरक्षित रहे| राजस्थान संदीप योजना के तहत राज्य सरकार ने 8 लाख 49 हजार मीटर  के लिए मंजूरी प्रदान की है| जिसके लिए 800 करोड़ 49 लाख रुपए का बजट पास कर दिया है|

राजस्थान किसान तारबंदी योजना 

राजस्थान किसान तारबंदी योजना 2019 किसानों मैं लगी हुई खेतों की फसल को बचाने के लिए योजना की शुरुआत की है| तारबंदी योजना से किसानों की फसल अच्छी होगी आप जानते ही होंगे किसानों की फसल को आवारा पशु और जानवर बर्बाद कर देते हैं लेकिन अब किसान का तारबंदी योजना के तहत अपने खेत में तार लगाने से अच्छी फसल पैदा कर सकते हैं|

राजस्थान तारबंदी योजना योजना के तहत सरकार किसानों को 40000 की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी| जिससे आप अपने खेत में जानवर और आवारा पशुओं से अपनी फसल को बचा सकते हैं |जो भी इस राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदन फॉर्म भरना चाहता है|हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप राजस्थान तारबंदी योजना में आवेदन ऑनलाइन कर योजना का लाभ किस प्रकार उठा सकते हैं|

Tarbandi Yojana Rajasthan 2021

इस योजना का लाभ राज्य के छोटे कर सीमांत किसानो को प्रदान किया जाएगा । इस Tarbandi Yojana Rajasthan 2021  के अंतर्गत अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी। तारबंदी होने के बाद आवरा पशुओ से फसलों को बचाया जा सकेगा । इसके लिए कम से कम 3 लाख 96 हजार रुपए तक की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। इस योजना के तहत राज्य के किसानो को 8 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता देने का लक्ष्य रखा है । राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी राजस्थान तारबंदी योजना 2021 का लाभ उठाना चाहते है  तो उन्हें सबसे पहले इस योजना के तहत अपना आवेदन करना होगा ।उसके बाद ही  आपको इस योजना के तहत सरकार द्वारा आर्थिक  सहायता प्राप्त होगी ।

Rajasthan Tarbandi Yojana 2021 के लाभ

  • इस नई योजना की सहायता  से किसान अपने खेतो मे बाड़ बना कर या फिर कहे की तारबंदी करके अपने खेतो को बचा सकते है ।
  • तारबंदी योजना के अंतर्गत तारबंदी का 50% खर्चा सरकार द्वारा किया जाएगा। बाकी का 50% योगदान किसान का होगा। इसमें अधिकतम रु 40,000 तक खर्च सरकार द्वारा किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत राज्य के छोटे ओर सीमांत किसानो को ही लाभ प्रदान  किया जायेगा ।
  • Rajasthan Tarbandi Yojana 2021 के अंतर्गत अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए ही सब्सिडी दी जाएगी।
  • इससे आवारा पशुओं द्वारा होने वाली फसल की बर्बादी को रोका जा सकेगा।
  • इसके लिए कम से कम 3 लाख 96 हजार रुपए तक की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।

राजस्थान तारबंदी योजना के लिए पात्रता

  • राजस्थान तारबंदी योजना राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए|
  • इस योजना के तहत किसान के पास 0.5 हेक्टेयर कृषि भूमि होनी चाहिए|
  • इस योजना के लिए आपको कम से कम 50% तक की सहायता राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी|
  • यह राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में आएगी|

राजस्थान तारबंदी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • किसान का आधार कार्ड|
  • किसान का राशन कार्ड|
  • जमीन जमाबंदी|

राजस्थान तारबंदी योजना ऑनलाइन आवेदन

  • राजस्थान तारबंदी योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए साइट पर क्लिक करें|
  • साइट पर जाने के बाद आपको तारबंदी योजना का एप्लीकेशन फॉर्म लिंक दिखाई देगा|
  • उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरिए|
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें|

राजस्थान तारबंदी योजना आवेदन ऑनलाइन फॉर्म

  • राजस्थान तारबंदी आवेदन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अपने नजदीकी सुविधा केंद्र  से आवेदन कर सकते हैं|
  • उसके बाद योजना के फॉर्म मैं दस्तावेज की पूर्ति कीजिए |
  •  राजस्थान तारबंदी कार्यालय जाकर आप अपने को जमा करवा सकते हैं|

दोस्तों अगर आप योजना से संबंधित कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें अपना प्रश्न कमेंट बॉक्स पर लिख दीजिए

 

13 thoughts on “[फॉर्म] तारबंदी योजना राजस्थान| ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन फॉर्म”

Leave a Comment

error: Content is protected !!