युवा सक्षम योजना हरियाणा|हरियाणा युवा सक्षम योजना|हरियाणा सक्षम योजना|सक्षम योजना हरियाणा|सक्षम युवा योजना|सक्षम युवा योजना|सक्षम योजना फॉर पोस्ट ग्रेजुएट|सक्षम योजना इन हिंदी|saksham yojna haryana login|saksham yojna haryana 2022 in hindi|सक्षम युवा योजना|सक्षम योजना 2022|
दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हम अपनी इस वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं| आप सक्षम योजना का लाभ उठा सकें| तो आज हम आपके साथ युवा साक्षम योजना हरियाणा की जानकारी देने जा रहे हैं|हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मैं युवा साक्षम योजना की शुरुआत की है| बेरोजगारी युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हरियाणा सक्षम योजना की शुरुआत की गई है|
इस योजना के अंतर्गत स्नाकोत्तर, स्नातक, 10+2 (इंटरमीडिएट) या मीट्रिक और उसके साथ डिप्लोमा होल्डर्स (10 +2 Equivalent) युवा युवतियां भी आवेदन कर सकती हैं। इसमें कुछ निश्चित राशि (बेरोजगारी भत्ता) हरयाणा सरकार बेरोजगारों को देगी और कुछ वो असाइनमेंट से कमा सकते हैं जो की सरकार के डिपार्टमेंट द्वारा उन्हें काम दिया जायेगा।जो भी हरियाणा में बेरोजगार युवक युवती है| वह सक्षम योजना हरियाणा के तहत रोजगार प्राप्त कर सकते हैं|सक्षम युवा योजना के तहत हरियाणा के बेरोजगार युवाओं को किसी भी कार्य के लिए निपुण बनाना है ताकि वह रोजगार प्राप्त कर सकें हरियाणा साक्षम योजना के तहत युवाओं को 100 घंटे के लिए काम करना है जिसके लिए उन्हें प्रतिमा 9000 वेतन दिया जाएगा|
Contents
हरियाणा सक्षम योजना|saksham yojna haryana for 12th pass
अब तक हरियाणा सक्षम योजना 2022 के अंतरगत लगभग 300 युवक व युवतियों का आवेदन सरकार को मिला है इसमें अभी जो नौजवान बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए ये अच्छी योजना हैं इसमें ये 9,000 तक का वेतन पा सकते हैं। इसके अंतर्गत स्नाकोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट) युवाओं युवतिओं को 9000 मासिक और स्नातकों (ग्रेजुएट ) को 7500 मासिक भत्ता (वेतन) देने का प्रावधान है|बेरोजगार युवाओं को काम देने के लिए प्रदेश सरकार ने अब 12वीं पास युवाओं को भी सक्षम युवा योजना में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। इससे प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा और उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी।सक्षम योजना हरियाणा महत्वपूर्ण योजना है |हरियाणा युवा सक्षम योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा|
उन्हें साथ में किसी भी सारी के लिए निपुण बनाया जाएगा| तो आप हमारे इस पोस्ट के साथ जुड़े रहे| और हमारी इस पोस्ट को विस्तार से पढ़िए| हम अपनी पोस्ट में सक्षम योजना हरियाणा की विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे| आपको बताएंगे की आप किस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन saksham yojna haryana login कर सकते हैं|
हरियाणा युवा सक्षम योजना लाभ
- हरियाणा युवा सक्षम योजना के तहत सभी बेरोजगारों को वेतन धनराशि मिलेगी।
- हरियाणा युवा सक्षम योजना सभी बेरोजगारों के लिए नए विकल्प खोलेगा।
- इसके अतिरिक्त लाभार्थी अपनी सुविधा के लिए अन्य रोजगार की भी तलाश कर सकेगा।
- 100 घंटे काम करने के बाद उन्हें 9000 रुपए वेतन के रुप में दी जाने वाली धनराशि होगी।
- यह राशि सीध उम्मीदवार के बैंक खाते में हंस्तातरित की जाती है।
- सफल पंजीकरण के बाद राज्य सरकार प्रवेश विवरण की पुष्टि करती है और पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाता है।
- किसी भी आवेदक की गलत जानकारी को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
सक्षम युवा योजना के लिए योग्यता
- सक्षम युवा योजना के तहत केवल 12वीं स्नातक लोग ही आवेदन कर सकते है।
- सक्षम युवा योजना के तहत 35 वर्ष से कम आयु के युवक योजना के लाभार्थी बन सकते है।
- पंजीकृत बेरोजगारों को ही पहले चयनित किया जाएगा।
युवा सक्षम योजना हरियाणा 2022 ऑनलाइन फॉर्म|saksham yojna haryana 2020
आपको saksham yojna haryana 2022 की official website पर जाना होगा
इसके बाद लॉगिन/sign-in पर क्लिक करना होगा निचे आपको new रजिस्टर्ड को क्लिक करे/

Registration for SAKSHAM YUVA Scheme लिखा आएगा इसमें अपनी 12th/ग्रेजुएट/ पोस्ट ग्रेजुएट चुने/

इसके बाद GO रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे
आपको new form ओपन होगा इसमें उसपर क्लिक करें

क्या आप हरियाणा के निवासी हैं ? है yes चुने अपनी date of birth डालें
सभी जानकारी भरने के बाद आपके registard मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।

फिर सफल पंजीकरण के लिए “registard” बटन पर क्लिक करें।
note: पासवर्ड दर्ज करने के बाद लॉगिन उद्देश्य के लिए आपकी पंजीकृत gmail ID पर भेजा जाएगा।

haryana saksham portal पर रजिस्ट्रशन ऐसे करे
सक्षम yojana के लिए अप्लाई करने के लिए दिए गए चरणों का पालन करें:
आवेदक को फिर से सक्षम योजना की website पर जाना होगा https://www.hreyahs.gov.in/।
मेनू से “लॉगिन” विकल्प पर क्लिक करें।
portel में लॉग इन करने के लिए आवेदक को आवश्यक विवरण दर्ज करना चाहिए
जैसे- password जो आवेदक gmail id पर भेजा जाता है,आवेदक की योग्यता,आधार कार्ड।
लॉगिन बटन पर क्लिक करे
फिर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा आवेदक को इसे सही विवरण के साथ भरना होगा और “submit” बटन का चयन करना होगा।
युवा इसमें saksham yuva check status भी कर सकते है

आवेदक को मेनू बार से से एप्लीकेशन डिटेल पर जाना होगा वह आपको अपना एप्लीकेशन नंबर डालना होगा
आपने सक्षम योजना के बारे में बहुत अच्छी जानकारी दी है.