यूपी धान खरीद के लिए ऑनलाइन आवेदन”UP Dhan Kharid Registration

उत्तर प्रदेश किसान वासियों को सूचित किया जाता है कि गत वर्ष 2021 में धान खरीद हेतु किसान पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसमें कि हर वर्ष की तरह उत्तर प्रदेश के धान अन्य फसलों की पैदावार करने वाले किसानों को कुछ सुविधाएं राज्य सरकार की योजनाओं के तहत मुहैया करवाई जाती है इन्ही सुविधाओं का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक किसान द्वारा धान खरीद अन्य फसलों की खरीद के लिए पंजीकरण करके आवेदन प्रक्रिया को संपूर्ण किया जाता है और योजना का लाभ उठाया जाता है जिसमें की फसल के संबंध में प्रत्येक जानकारी प्रदान की जाती है फसल का मूल्य,खपत ,लागत आदि 

फसल के संबंध में आज हम आपको उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाए गए पंजीकरण पोर्टल मैं किसान द्वारा किस प्रकार पंजीकरण किया जाएगा आपको जानकारी अपने इस आर्टिकल के माध्यम से देंगे जिसमें की धान की फसल के लिए पंजीकरण को चरणबद्ध तरीके से बताया जाएगा इसमें फसल के संबंध में रजिस्ट्रेशन किस प्रकार करना है रिन्यूअल क्या रहेगा किस प्रकार से संशोधन होगा इस तरह की जानकारी हम आपको प्रदान करेंगे|

Contents

यूपी धान पंजीकरण से पूर्व कुछ आवश्यक तथ्य /सूचना

  • धान खरीद योजना का लाभ लेने के लिए किसान उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है 
  • धान क्रय करने के लिए किसान व्यक्ति का मोबाइल नंबर और बैंक खाता नंबर आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है
  • किसान की UP के जिस जिले में भूमि है उसको उसी जिले को पंजीकरण के समय चयनित करना होगा ( स्वयं वह चाहे किसी अन्य जिले में ही क्यों ना रह रहा हो)
  • धान पंजीकरण प्रक्रिया में भूमि का विवरण देना आवश्यक है जिसमें की खतौनी ,खसरा संख्या ,भूमि का रकबा ,फसल का रकबा भरना अनिवार्य है

धान खरीद पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • बैंक खाता संख्या 
  • भूमि विवरण खसरा नंबर 
  • किसी एक परिवारिक सदस्यों का आधार संख्या
  • मोबाइल नंबर

यूपी धान खरीद के लिए किसान पंजीकरण कैसे करें

धान खरीद किसान पंजीकरण प्रक्रिया के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करना आवश्यक है जैसे ही आप official website पर विजिट करते हैं आपको धान खरीदने के संबंध में संपूर्ण जानकारी मिल जाती है आवेदन किस तरीके से करना है हम आपको चरणबद्ध तरीके से एकएक करके प्रत्येक स्तर को समझाएंगे

Visit the Portal of Food and Civil Supplies Department e Procurement System

https://eproc.up.gov.in

जैसे ही आवेदक इस पोर्टल पर विजिट करता है सामने सभी फसलों के पंजीकरण प्रक्रिया बताई जाती है इसमें आवेदक को धान खरीद हेतु किसान पंजीकरण पर क्लिक करना है

अब आपके सामने

1 नवीन पंजीकरण >2पंजीकरण संशोधन>3 पंजीकरण ड्राफ्ट >4पंजीकरण लॉक >5पंजीकरण फाइनल प्रिंट

इस तरह का एक मैनुअल आता है और सामने ही धान खरीद हेतु किसान पंजीकरण फसल का नाम और फसल के संबंध में सभी महत्वपूर्ण जानकारियां लिखित रूप में दी गई होगी

सारी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ लेने के बाद आगे बढ़े पर क्लिक 

  •  नवीन पंजीकरण -:अब आपके सामने नवीन किसान पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जाएगा जो कि गत वर्ष 2021 22 खरीफ फसल धान के लिए होगा इसमें पूछी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक सत्यता के आधार पर भरना है

धान क्रय पंजीकरण  में किसान का विवरण 

किसान का नाम >जेंडर >आधार कार्ड संख्या>जिला >कैप्चा कोड> OTPप्राप्त करें

रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा जिससे आपको फॉर्म में फिल करना है ओटीपी भरते ही आपके आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर के सत्यापन की स्थिति जांच होगी

धान बेचने हेतु परिवार के एक नामित सदस्यों का विवरण देना होगा

 अपने परिवार के सदस्यों का नाम> जेंडर> संबंध> सदस्यों की आधार संख्या 

किसान की भूमि का विवरण 

किसान को अपनी भूमि के जनपद> तहसील >परगना >ग्राम >खाता संख्या >खसरा नंबर डालने के बाद आपके सामने कुल रकबा और कुल रकबे में किसान की हिस्सेदारी ,भूमि में फसल का रकबा, हिस्सेदारी की भूमि में बोए गए धान का रकबा ,बेची जाने वाली धान की कुल मात्रा की जानकारी अपने अनुसार देनी है

  • पंजीकरण ड्राफ्ट -;फसल की संपूर्ण जानकारी देने के बाद अब अंत में संशोधित करते ही आपके सामने फाइनल प्रिंट ड्राफ्ट प्रिंट आ जाएगा
  • पंजीकरण लॉक -: पंजीकरण के चौथे चरण में आप पंजीकरण को लॉक कर देंगे इसमें आपको अपनी पंजीकरण संख्या या आधार कार्ड संख्या फिल करनी है इससे आपका पंजीकरण लॉक हो जाएगा पंजीकरण फॉर्म को lock करना आवश्यक है अन्यथा आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा और लॉक करने के बाद फॉर्म में किसी प्रकार का बदलाव भी नहीं किया जा सकता है

पंजीकरण संशोधन -: स्टेप 2 के अनुसार यदि किसान का पहले से ही पंजीकरण है उसे गत वर्ष में फॉर्म में कोई संशोधन करना है तो वह पंजीकरण संशोधन पर क्लिक करके आधार संख्या या पंजीकरण संख्या से लॉगइन करना है आपके सामने पंजीकरण फॉर्म ओपन होगा उसमें आपकी पुरानी जानकारी दी गई

Leave a Comment

error: Content is protected !!