प्रधानमंत्री अम्मा स्कूटर योजना| ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म

प्रधानमंत्री स्कूटी योजना|प्रधानमंत्री स्कूटी योजना form|प्रधानमंत्री स्कूटर योजना फॉर्म| अम्मा टू व्हीलर स्कीम ऑनलाइन|अम्मा स्कूटर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड|अम्मा तवो व्हीलर स्कीम एप्लीकेशन|

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं हम अपनी वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं तो आज हम आपके लिए प्रधानमंत्री अम्मा स्कूटर योजना की जानकारी लेकर आए हैं| हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन अम्मा टू व्हीलर स्कीम ऑनलाइन योजना का लाभ उठा सकते हैं|धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जे. जयललिता के जन्मदिन पर सरकार द्वारा शुरु किए जाने वाली ‘अम्मा स्कूटर योजना’ का उद्घाटन किया|

अम्मा टू व्हीलर स्कीम  के तहत कामकाजी महिलाओं को स्‍कूटर खरीदने पर सब्‍सि‍डी दी जाएगी। यह योजना तमि‍लनाडु की लोकप्रि‍य  नेता जयललि‍ता की 70वीं जयंति के मौके पर शुरू की गई है। मोदी ने यह योजना तमि‍लनाडु के मुख्‍यमंत्री के पलानीस्‍वामी और ओ पनीरसेलवम की मौजूदगी में कि‍या। इस योजना का मकसद महि‍लाओं को आत्‍मनिर्भर बनाना है और उन्‍हें जॉब करने के लि‍ए प्रोत्‍साहि‍त करना है। इसके तहत टू व्‍हीलर की खरीद पर  50% की सब्‍सि‍डी दी जाएगी। यानी अगर कोई कामकाजी महि‍ला स्‍कूटर खरीदना चाहती है तो उसे केवल आधी कीमत चुकानी होगी।

Contents

प्रधानमंत्री स्कूटी योजना फॉर्म 2020|मोदी स्कूटी योजना 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक खास स्‍कीम को लॉन्‍च कि‍या। इसके तहत कामकाजी महिलाओं को स्‍कूटर खरीदने पर सब्‍सि‍डी दी जाएगी। यह योजना तमि‍लनाडु की लोकप्रि‍य नेता जयललि‍ता की 70वीं जयंति के मौके पर शुरू की गई है। मोदी ने यह योजना तमि‍लनाडु के मुख्‍यमंत्री के पलानीस्‍वामी और ओ पनीरसेलवम की मौजूगदी में कि‍या। इस योजना का मकसद महि‍लाओं को आत्‍मनिर्भर बनाना है और उन्‍हें जॉब करने के लि‍ए प्रोत्‍साहि‍त करना है। इसके तहत टू व्‍हीलर की खरीद पर 50% की सब्‍सि‍डी दी जाएगी।

इस योजना की पूरी डि‍टेल 50 फीसदी या अधिकतम 25000 की छूट इस योजना के तहत 50 फीसदी या अधिकतम 25, 000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। इसका लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जो प्राइवेट सेक्टर में जॉब करती हैं। महिलाओं को चाबी देते हुए प्रधानमंत्री ने उनसे बातचीत कर उनका हौसला भी बढ़ाया। अभी तक इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए 3,36,103 महिलाओं ने आवेदन किया है। पलानीस्वामी ने पिछले साल दिसंबर में एलान किया था कि 1 लाख महिलाओं को 50 फीसदी की छूट पर स्कूटर दिया जाएगा। वर्ष 2016 के चुनावों के दौरान तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जयललिता ने यह वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर महिलाओं को स्कूटर की खरीद पर 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी। पिछले महीने राज्य सरकार ने इस योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी की अधिकतम सीमा को 20 हजार से बढ़ाकर 25000 कर दिया था। यह स्कीम दूसरे राज्यों के लिए नजीर का काम करेगी।

अम्मा तवो व्हीलर स्कीम के लिए पात्रता

  • तमिलनाडु राज्य मैं रहने वाली महिलाएँ ही इस सब्सिडी का लाभ ले सकती हैं।
  • महिला आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • किसी भी परिवार में केवल एक महिला इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
  • यह सब्सिडी 125 सीसी से कम की क्षमता वाले वाहनों के लिए ही लागू होती है।
  • इसके अलावा उन परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जो एक अलग-अलग महिला, विकलांग और विपरीतलिंगी द्वारा चलाए जाते हैं।
  • सभी स्रोतों से आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री स्कूटी योजना के लिए जरूरी कागजात

आयु प्रूफ  – लर्नर / ड्राइविंग लाइसेंस
आय प्रमाण पत्र – शिक्षा प्रमाणपत्र (8 वी पास / असफल)
सामुदायिक प्रमाण पत्र (SC / ST) – बैंक खाते का विवरण
निवास के साक्ष्य – रोजगार का सबूत
प्राथमिकता प्रमाणपत्र –  बिल / वाहन का उद्धरण

प्रधानमंत्री अम्मा स्कूटर योजना ऑनलाइन आवेदन

  • amma two wheeler scheme form 2018  भरने के लिए साइट पर जाकर क्लिक करें|
  • साइट पर जाने के बाद अम्मा तवो व्हीलर स्कीम एप्लीकेशन फॉर्म का लिंग दिखाई देगा|
  • उसके बाद आपको अम्मा टू व्हीलर स्कीम एप्लीकेशन फॉर्म ध्यान से भरना होगा|
  • इस प्रकार आप amma two wheeler online entry भर सकते हैं|

61 thoughts on “प्रधानमंत्री अम्मा स्कूटर योजना| ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म”

  1. Hello, i m sradhanjali panda from odisha dist ganjam yaha sirf rajasthan,up,jharkhand,himachal pradesh,mp,maharastra,bihar ke liye scooty yojana he he……. isme odisha ka naam kaha hey……..agar ye central me launch hua to all over india chalna chahiye naki sirf kuch hi state me. so plz kindely request read my msg and reply me with a solid resons………..

    Reply
  2. Ye yojona odisha ke Liye Kyun nahi he? Agar ye central me lunch hua he toh hum sab kese apply karenge? Please kindly request read my msg and reply me…..

    Reply
  3. Ye yojna haryana me kiu nhi h mera namm priyanka h or me gohana se hu hume bi iska labh utahna h hume dur jana padta h or wo bi pedal mujhe bi sacoti chahiye or is no .pr call jaeur kare 8307545480 plezz hume bi de do sacoti.

    Reply
  4. सर मैं गांव में रहती हूं और मेरे घर से स्कूल 25 km है मुझे बहुत दूर जाना पड़ता है

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!