[लिस्ट] जय किसान फसल कर्ज माफी लिस्ट |mp karj mafi list 2022

जय किसान ऋण माफी योजना|जय किसान फसल ऋण माफी योजना|जय किसान फसल ऋण माफी योजना लिस्ट|किसान कर्ज माफी सूची|किसान कर्ज माफी लिस्ट|किसान कर्ज माफी मध्य प्रदेश|जय किसान ऋण माफी योजना लिस्ट|

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं गवर्नमेंट ऑल योजनाओं की जानकारी देते हैं| मध्यप्रदेश में किसान कर्जमाफी का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इसमें 50 हजार से एक लाख रुपए तक के कर्जमाफ होंगे। योजना के तहत डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर सिस्टम से मध्यप्रदेश के कोष से राशि किसान के फसल ऋण खाते में जमा कराई जाएगी। उधर, मध्यप्रदेश सरकार ने सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि वे गुलाबी फार्म-1 और गुलाबी फार्म-2 अावेदनों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करें। बैंक स्तर पर किसानों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक शाखा में निर्धारित तिथि पर बुलाया जाएं|

इसी तरह जनपद स्तर पर भी ऋणी किसानों के आवेदनों का निराकरण करें। इस वित्तीय वर्ष यानी मार्च- तक सभी किसानों का कर्जमाफ करने की योजना है।मध्यप्रदेश सरकार दूसरे चरण में 12 लाख 2 हजार 78 खाताधारक किसानों के कर्जमाफ करेगी। प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में किसानों द्वारा भले गए गुलाबी फार्म (दावा-आपत्ति) के निराकरण के लिए बैंक व जनपद स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। कृषि मंत्री मध्यप्रदेश शासन सचिन यादव ने कहा जिला कलेक्टर के निर्देश पर शिविर आयोजित होंगे, इसमें जिन किसानों ने गुलाबी आवेदन भरे हैं, वे बैंक शाखा स्तर पर उपस्थित होकर इसका निराकरण करा सकते हैं।

Contents

जय किसान फसल ऋण माफी योजना लिस्ट|mp kisan karj mafi list 2022

हमारी इस पोस्ट में किसान कर्ज माफी मध्य प्रदेश 2022 की विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी| आपको बताया जाएगा कि मध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट में किन किसान कर्ज माफ होगा|य किसान फसल ऋण माफी के दूसरे चरण में जिले के 18 सौ किसानों का 12 करोड़ 26 लाख रुपए कर्ज माफ हुआ।राज्य के जिन किसानो ने कर्ज माफ़ी के लिए आवेदन किये है वह किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग (Farmers Welfare and Agricultural Development Department ) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट 2022 पीडीएफ प्रारूप (Online loan apology list pdf format ) में देख सकते है तथा पीडीएफ फाइल को डाउनलोड भी कर सकते है |

गुलाबी फार्म-1 एवं गुलाबी फार्म-2 की प्राप्त सूची अनुसार जपं द्वारा ग्राम पंचायत के माध्यम से किसानों को कलेक्टर द्वारा सूचना पत्र जारी किया जाएगा, जिनको किसानों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जनपद पंचायत के माध्यम से पंचायत सचिव को सौंपी है। इसकी डेड लाइन सरकार ने 15 जनवरी  तय की है।

रंगों की सूची एक नजर में

गुलाबी फार्म-1 : किसान लिस्ट के बारे में अपनी आपत्ति दर्ज कराने वाला फार्म। इसमें जिन्होंने फार्म जमा कर दिए थे लेकिन सूची मंे नाम नहीं आया है।

गुलाबी फार्म-2 : यदि किसी हितग्राही की मौत हो जाती है या आधार नंबर से खाता नहीं जुड़ा है, या फिर अन्य कोई संशोधन हो।

हरे-सफेद फार्म : कर्जमाफी की सूची प्रकाशित होने के बाद पंचायतों में हरे-सफेद फार्म मिलेंगे।

मध्य प्रदेश जय किसान फसल ऋण माफी योजना  के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत सरकार डूबत कर्ज को माफ़ कर सकती है और नियमित कर्ज वाले किसानो को 25 हज़ार रूपये तक का प्रोत्साहन दिया जायेगा |
  • अगर किसी किसान ने एक से अधिक बैंक से ऋण लिया है तो सिर्फ इस योजना के अंतर्गत सहकारी बैंक से लिया गया ऋण को माफ़ किया जायेगा |
  • इस योजना के अंतर्गत सिर्फ किसानो द्वारा उनकी खेती हेतु कर्ज ही माफ़ किया जायेगा |
  • MP Karj Mafi Scheme 2022 के तहत किसानो का 2 लाख रूपये तक का ऋण माफ़ किया जायेगा |
  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के छोटे और सीमांत किसानो(Small and marginal farmers) को दिया जायेगा |
  • इसके आलावा करीबन 35 लाख किसानो का  जून 2009 के बकायादार किसानो को भी इस योजना का लाभ मिलेगा |
  • इस मध्य प्रदेश जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2022  के तहत उन किसानो का कर्ज नहीं माफ़ किया जायेगा जिन्होंने क्टर , कुआँ आदि जैसे उपकरणों के लिए लोन लिया था |
  • कर्ज माफ़ सिर्फ उन किसानो का लिया जाएगा जिनलोने लोन पंजीकरण नेशनल बैंक, कोरपोरेटिव बैंक, अथवा रीजनल रुरल बैंक के अंतर्गत हुआ हो |इस तरह कुल मिलाकर 41 लाख किसानों ने बैंक से लगभग 56 हजार करोड़ का लोन लिया हैं |

जय किसान फसल कर्ज माफी लिस्ट|jai kisan rin mafi yojna list

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी MP Karj Mafi Scheme 2022 List में अपना नाम देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

मध्यप्रदेश जय किसान कर्ज माफी योजना लिस्ट  पीडीएफ फाइल ऑनलाइन देखें

  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लाभार्थी सूची खुल जाएगी और आप अपने शहर के अनुसार सूची  में अपना नाम खोज सकते है |

आप kisan karz mafi madhya pradesh पोस्ट से संबंधित कुछ पूछना हो तो  कमेंट पर जाकर अपना प्रशन लिखिए| इसका उत्तर देने का प्रयास करेंगे|

 

18 thoughts on “[लिस्ट] जय किसान फसल कर्ज माफी लिस्ट |mp karj mafi list 2022”

  1. ने कॉंग्रेस पार्टी के प्रवक्ता को गंगा जल लेकर कसम खाते देखा है इसलिए आपको कुछ बातों से अवगत करवाना चाहता हु..
    १)अपने चुनाव के पहले के सारे किसानो का २ लाख tak का कर्जा माफ करने का वादा किया था जो की नवंबर २०१८ तक का होता है जैसे राजस्थान मे हुअा है फिर ये ३१ मार्च एम पी. मे कहा से बीच में आ गई ये तो सरासर किसानो के साथ धोका है और फिर चुनाव से पहले तो कहीं ३१ मार्च का जिक्र नही है फिर चुनाव जीतने के बाद क्यो कर्ज की आखरी तारीख नोवेम्बर नही रखी

    २) सिर्फ डिफाल्टर का कर्जा माफ तो चोर प्रवत्ति को बडाव देने के समान है जो बैंक से कर्जा लेकर खा जाते है अगर माफ ही करना है पहले रेगुलर खातो का कीजिये फिर डिफाल्टर का
    ३) अगर आपने जो जल उठाया था वो हकीकत मे गंगा जल ही था और आपको हिंदू होने के नाते कुछ फर्क पड़ता है तो अपने वादे के अनुसार नवंबर तक की सिर्फ डिफाल्टर ही नही सारे किसानो का कर्जा माफ करवाइये ले
    फ़िर ये ३१ मार्च बीच मै नही आना चाहिए

    आपका हितेसी lll

    Reply
    • Bhai 10 din me krj mafi ka bola or benk to bharba rahi he or bolte he 10 din to pirmad bhi to mile ha kuch hua he kuchh nhi hua na kuchh hoga

      Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!