[लिस्ट] जय किसान फसल कर्ज माफी लिस्ट |mp karj mafi list 2022

मध्य प्रदेश कर्ज माफी योजना

जय किसान ऋण माफी योजना|जय किसान फसल ऋण माफी योजना|जय किसान फसल ऋण माफी योजना लिस्ट|किसान कर्ज माफी सूची|किसान कर्ज माफी लिस्ट|किसान कर्ज माफी मध्य प्रदेश|जय किसान ऋण माफी योजना लिस्ट|

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं गवर्नमेंट ऑल योजनाओं की जानकारी देते हैं| मध्यप्रदेश में किसान कर्जमाफी का दूसरा चरण शुरू हो गया है। इसमें 50 हजार से एक लाख रुपए तक के कर्जमाफ होंगे। योजना के तहत डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर सिस्टम से मध्यप्रदेश के कोष से राशि किसान के फसल ऋण खाते में जमा कराई जाएगी। उधर, मध्यप्रदेश सरकार ने सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि वे गुलाबी फार्म-1 और गुलाबी फार्म-2 अावेदनों की समीक्षा कर शीघ्र निराकरण करें। बैंक स्तर पर किसानों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक शाखा में निर्धारित तिथि पर बुलाया जाएं|

इसी तरह जनपद स्तर पर भी ऋणी किसानों के आवेदनों का निराकरण करें। इस वित्तीय वर्ष यानी मार्च- तक सभी किसानों का कर्जमाफ करने की योजना है।मध्यप्रदेश सरकार दूसरे चरण में 12 लाख 2 हजार 78 खाताधारक किसानों के कर्जमाफ करेगी। प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में किसानों द्वारा भले गए गुलाबी फार्म (दावा-आपत्ति) के निराकरण के लिए बैंक व जनपद स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। कृषि मंत्री मध्यप्रदेश शासन सचिन यादव ने कहा जिला कलेक्टर के निर्देश पर शिविर आयोजित होंगे, इसमें जिन किसानों ने गुलाबी आवेदन भरे हैं, वे बैंक शाखा स्तर पर उपस्थित होकर इसका निराकरण करा सकते हैं।

Read more

error: Content is protected !!