[अप्लाई] वरुण मित्र योजना| ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म

वरुण मित्र स्कीम|वरुण मित्र योजना|varun mitra yojana|varun mitra|varun mitra yojana application|

हम अपनी पोस्ट के माध्यम से गवर्नमेंट ऑल योजना के बारे में जानकारी देते हैं| आज हमारी साइट पर दोस्तों आपका स्वागत है| अपनी इस पोस्ट के माध्यम से वरुण मित्र योजना की जानकारी साझा करने जा रहे हैं| भारत प्रधानमंत्री मोदी जी ने varun mitra yojana शुरुआत की है| भारत में बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है| इस बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए नरेंद्र मोदी जी ने वरुण मित्र योजना शुरुआत की है| भारत में बहुत से ऐसे युवा है जो बेरोजगार हैं|

उन बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए वरुण मित्र योजना लेकर आए हैं वरुण  मित्र योजना की शुरुआत 1 जनवरी से हो रही है|मोदी सरकार की बड़ी वरुण मित्र  योजना, 21 दिनों के बाद मिल जाएगी नौकरी|जिसके तहत सरकार आपको तीन हफ्ते की मुफ्त ट्रेनिंग देगी. ये कार्यक्रम मिनिस्ट्री ऑफ MNREऔर NISE की ओर से संचालित है. इसे सोलर वाटर पम्पिंग “वरुण मित्र” कार्यक्रम कहा जाता है. इस ट्रेनिंग के बाद आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है|

Contents

वरुण मित्र योजना

मोदी सरकार नए साल में नए तोहफे देने की तैयारी कर रही है. खासकर बेरोजगारों के लिए मोदी सरकार ने नया प्लान तैयार किया है|ह कार्यक्रम मिनिस्ट्री ऑफ MNRE और NISE की ओर से संचालित है. इसे सोलर वाटर पम्पिंग “वरुण मित्र” कार्यक्रम कहा जाता है. इस ट्रेनिंग के बाद आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है|आपको बता दें ट्रेनिंग 1 जनवरी से 19 जनवरी 2019 के बीच होगी, जिसमें कुल 120 घंटे क्लास दी जाएगी कार्यक्रम से जुड़ने के लिए आपको 28 दिसंबर तक अप्लाई करना होगा|

इस कार्यक्रम के जरिए मकसद है कि वह कई तरह से सोलर सिस्टम के बारे में लोगों को ट्रेन कर सके. इसमें रिन्यूएबल एनर्जी, सोलर रिसोर्स असेसमेंट एव सोलर फोटोवोल्टिक, साइट फिजिब्लिटी, वाटर टेबल, सोलर वाटर पम्पिंग कंपोनेंट के अलग अलग प्रकार, डीटी कंवर्टर, इंवर्टर, बैटरी, मोटर्स, पम्प मोटर, इंस्टॉलेशन ऑफ ग्रिड एंड स्टैंड अलोन सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिसस्टम आदि शामिल है. इसके अलावा सोलर पीवी वाटर पम्पिंग सिस्टम के लिए सेफ्टी प्रेक्टिस, ऑपरेशन एंड मेंटनेंस, टेस्टिंग एवं कमीशनिंग की भी जानकारी दी जाएगी|

वरुण मित्र ट्रेनिंग मोड  

इस कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग के अलग-अलग मोड होंगे.|इसमें क्लास रूम लैक्चर के अलावा प्रैक्टिकल हैंड्स-ऑन, फील्ड विजिय और इंडस्ट्रियल विजिट भी कराई जाएगी. ट्रेनिंग फ्री में मिलेगी| लेकिन अगर आप हॉस्टल में रहना चाहते हैं तो 600 रु. प्रति दिन देने होंगे| ये ट्रेनिंग लेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिकल, आईएंडसी में डिप्लोमा होल्डर्स, ग्रेजुएट इंजीनियर, सोलर एंटरप्रेन्योर्स, पीएससू अधिकारी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है|

आप हमारे पोस्ट माध्यम से वरुण मित्र योजना एप्लीकेशन फोरम मैं अप्लाई कर सकते हैं| हम आपको बताएंगे की आप किस प्रकार ऑनलाइन varun mitra yojana application भर सकते हैं|

वरुण मित्र योजना ऑनलाइन अप्लाई

  • varun mitra yojana  2019 में साइट पर जाकर क्लिक करें|
  • इस साइट पर क्लिक करने के बाद वरुण मित्र योजना का लिंक दिया जाएगा|
  • उस लिंक में एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे की जानकारी को ध्यान से भरी|
  • सबमिट बटन पर क्लिक करिए|

आपको हमारी पोस्ट के बारे में कुछ जानना हो क्या कुछ पूछना हो कमेंट में जाकर अपना प्रशन लिख दीजिए|

 

 

9 thoughts on “[अप्लाई] वरुण मित्र योजना| ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म”

  1. Chutiya bna rhe h yeh bc govt or yeh news wale mc sale , advertise aaya nii 18dec ka or or waha 18,Dec ka advertise dikhakr ,ghoos khakr bc ne 20candidate select kr list bhi jari kr dii bhadwe sale

    Reply

Leave a Comment

error: Content is protected !!